साथियों के साथ मिलकर दिया था 39 लाख की लूट को अंजाम, ज्यादा पैसा कमाने की चाह ने गार्ड को बनाया लुटेरा

फरीदाबाद जिले में 5 जून की रात बड़खल फ्लाईओवर के पास एक लोहा व्यापारी के कर्मचारियों से लगभग 39 लाख रुपए बंदूक की नोक पर लूट कर आरोपी फरार हो गए थे। जिसके बाद इस पूरे मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम को सफलता हाथ लगी और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ज्यादा पैसा कमाने की चाह ने सिक्योरिटी गार्ड को बनाया लुटेरा

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक युवक मेट्रो अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। ज्यादा पैसा कमाने की चाह ने एक सिक्योरिटी गार्ड को लुटेरा बना दिया। फिलहाल पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश कर सात दिनों के रिमांड की मांग की है ताकि आरोपियों से कई वारदातों का खुलासा हो सके। साथ ही लूटी गई रकम और हथियार बरामद किए जा सके।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button