दो भारतीयों की हादसों में मौत UAE में ईद की छुट्टियों दौरान

संयुक्त अरब अमीरात में ईद-उल-फितर की छुट्टियों में सड़क दुर्घटनाओं में दो भारतीयों की मौत हो गयी। मीडिया में सोमवार को प्रकाशित खबर से यह जानकारी मिली। खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, शारजाह में रह रहा अभिलाष अपने साथियों के साथ नौकायन के लिए खोर फक्कन शहर गया था, जहां नौका दुर्घटना में उसकी जान चली गयी। खबर के अनुसार, हादसे के समय उस नौका में 16 यात्री और दो कर्मचारी सवार थे। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि एक बच्चा समेत तीन लोग घायल भी हुए हैं और उनमें एक की हालत गंभीर है।

केरल के रहने वाले अभिलाष का शव खोर फक्कन अस्पताल के एक शवगृह में रखा गया है। उसके परिवार में पत्नी और बेटी है। खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार, बृहस्पतिवार को अबू धाबी के अल मफराक क्षेत्र में सड़क हादसे में सुबीश चोझियामपरमबथ की मौत हो गयी। सुबीश भी केरल का था और दो सालों से अबू धाबी में रह रहा था। अखबार की खबर में उसके परिवार के हवाले से बताया गया है कि एक महीने बाद उसका 36 वां जन्मदिन था।

सुबीश के रिश्तेदार ने कहा, ‘‘ यह अल मफराक क्षेत्र में कई कारों के बीच टक्कर हुई। सुबीश दो अन्य व्यक्तियों के साथ कार में पीछे की सीट पर बैठा था। उसकी कार में टक्कर लगी। सुबीश बच नहीं बच पाया।” सुबीश के रिश्तेदार के अनुसार, इस हादसे में सुबीश के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक आईसीयू में भर्ती है, जबकि दूसरे को मामूली चोट लगी। उसने कहा, ‘‘ भारतीय दूतावास ने जरूरी कागजी कार्रवाई में मदद की।”

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button