ऑपरेशन मुस्कान के तहत क्राइम ब्रांच कैट ने भीख मांगते 4 बच्चों को रेस्क्यू कर देखभाल के लिए भेजा बाल कल्याण भवन
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश व ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने फरीदाबाद से भीख मांगने वाले 4 बच्चों को रेस्क्यू कर उनके जीवन को सही दिशा दिखाने के लिए व उनकी देखभाल के लिए बाल कल्याण भवन भेजने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट द्वारा फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर रेलवे फाटक के पास से भीख मांगते हुए 4 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। चारों बच्चों की उम्र क्रमशः 13,11,10,10 वर्ष है। पुलिस टीम द्वारा बच्चों को खाना पीना खिलाया गया और उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान सामने आया कि चारों बच्चों के माता-पिता का देहांत हो चुका है और जिसमें से दो दो बच्चे आपस में भाई हैं। बच्चे अपनी दादी के पास रहते हैं जिनकी उम्र 70 वर्ष है और वह एक वृद्ध महिला है इसलिए इन बच्चों का पालन पोषण करने में असमर्थ है। अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए बच्चे भीख मांगते हैं।
पुलिस टीम ने बच्चों की दादी को समझाया कि यह उम्र उनके पढ़ने लिखने की है। यदि वह स्कूल नहीं जाएंगे तो सारी उम्र भीख मांगते ही रह जाएंगे इसलिए आवश्यक है कि उन्हें स्कूल भेजकर अच्छी शिक्षा दी जाए ताकि वह पढ़ लिख कर इस समाज में एक बेहतर स्थान प्राप्त कर सके और एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सके। पुलिस टीम द्वारा उक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जहां बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों की देखभाल तथा उनके जीवन को एक नई दिशा दिखाने के लिए उन्हें बाल कल्याण भवन भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता।