हरियाणा उदय और साइबर राहगीरी कार्यक्रम के अंतर्गत फरीदाबाद के तीनों जॉन में पुलिस ने स्कूल-कॉलेज के छात्रों व आमजन को साइबर अपराधों के बारे में किया जागरूक

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश व साइबर राहगीरी कार्यक्रम के अंतर्गत एनआईटी, सेंट्रल व बल्लबगढ़ जॉन की पुलिस टीमों ने स्कूल या कॉलेज में छात्रों को साइबर अपराध से संबंधित जानकारियां देकर जागरूक किया तथा इसके पश्चात पुलिस टीम ने छात्रों के साथ मिलकर साइबर जागरूकता रैली निकाली।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हर महीने के पहले बुधवार को पूरे हरियाणा में साइबर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देकर इससे बचाव के बारे में जागरूक किया जाता है। इसी के तहत आज एनआईटी, सेंट्रल और बल्लभगढ़ जॉन में फरीदाबाद पुलिस ने स्कूल कॉलेज के छात्रों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया तथा इसके बाद पुलिस ने छात्रों के साथ मिलकर साइबर जागरूकता रैली निकाली। पुलिस ने तीनों जोन में छात्रों के साथ-साथ आमजन को भी साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया।
एनआईटी जॉन में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने ओल्ड मार्केट सेक्टर 12 स्टेडियम तथा एनआईटी की मार्केट में आमजन को साइबर अपराध के बारे में जानकारी प्रदान की। इंस्पेक्टर बसंत व उनकी टीम ने शहरवासियों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि आजकल साइबर अपराधियों ने ठगी के नए-नए रास्ते खोज लिए हैं जिसके तहत वह आमजन के बैंक खातों से उनकी खून पसीने की कमाई चुटकियों में उड़ा लेते हैं इसके लिए वह अलग-अलग माध्यमों का उपयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी किसी भी प्रकार से आपका बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी या मोबाइल ओटीपी पूछने का प्रयास करेंगे परंतु आप उनके साथ अपने बैंक अकाउंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करें। उन्होंने बताया कि जागरूक व्यक्ति साइबर अपराधियों को आसानी से पहचान सकता है और उनके झांसे में नहीं आता इसलिए आवश्यक है कि साइबर अपराध के प्रति जागरूक बने और अपने साथियों को भी इसकी जानकारी दें ताकि वह भी साइबर अपराध का शिकार होने से बच सकें।
साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने ओल्ड मेट्रो स्टेशन व सेक्टर 16 ओल्ड चौक पर आमजन को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन नौकरी अतिरिक्त आय, लॉटरी इत्यादि के लालच में न पड़े। ईमेल या व्हाट्सएप पर प्राप्त फर्जी लिंक पर क्लिक न करें जब तक उन पर आप 100% सुनिश्चित न हो। अपने फोन में अनावश्यक एप जैसे एनीडेस्क क्विक सपोर्ट टीमव्यूअर डाउनलोड नहीं करें इससे आपका फोन कोई दूसरा व्यक्ति एक्सेस कर सकता है। व्हाट्सएप पर अनावश्यक या अंजान वीडियो कॉल ना उठाएं क्योंकि यह हनी ट्रैप का मामला हो सकता है जिसमें आपको फंसा कर आपसे पैसों की मांग की जा सकती है। इसके साथ ही साइबर टीम ने आमजन को 500 से अधिक टेंपलेट बाटी जिसमें साइबर अपराध से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई थी।
साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम में शामिल मुख्य सिपाही कृष्ण गोपाल, सिपाही सतीश, अनिल, विक्रांत व हरीश ने सर्वोदय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज के 300 से अधिक छात्रों को लेकर साइबर जागरूकता रैली निकाली जो सेक्टर 8 की मार्केट से सर्वोदय रोड होते हुए हनुमान मंदिर के पास से वापस सर्वोदय हॉस्पिटल तक आई जिसमें छात्रों ने आमजन को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक किया। छात्रों में आमजन को साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर वह तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें जिससे कि साइबर अपराधियों के खातों में गई राशि को तुरंत फ्रीज करवाकर वापिस पीड़ित के खाते में डलवाया जा सके। इसके साथ ही आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने तथा अपने साथियों को भी इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
पुलिस प्रवक्ता।

Related Articles

Back to top button