हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने दिव्यांगजनों को साइबर क्राइम और उससे बचाव के बारे में किया जागरूक, निकाली स्कूटी राइड रैली
FARIDABAD: हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने दिव्यांगजनों को साइबर क्राइम तथा इससे बचाव के तरीकों के बारे में आमजन को जागरूक किया। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के लिए शहर के साइबर थानों से होते हुए स्कूटी राइड रैली निकाली गई।
यह कार्यक्रम उड़ान फाउंडेशन द्वारा आयोजित करवाया गया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत डीसीपी ट्रेफिक अमित हषर्वर्धन ने सेक्टर-12 खेल परिसर ने दिव्यांगजनों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम का आयोजन उड़ान फाउंडेशन द्वारा करवाया गया जिसके तहत फरीदाबाद के दिव्यांग जनों की स्कूटी राइड रैली निकाली गई। रैली के दौरान तीनों साइबर थाना प्रभारियों द्वारा उन्हें साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में डीसीपी ट्रैफिक को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया जिन्होंने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए वहां पर मौजूद व्यक्तियों को साइबर अपराध की जानकारी प्रदान की और उन्होंने बताया कि आजकल साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं और इससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक होना अति आवश्यक है। पढ़े लिखे होने के साथ-साथ जागरूक होना भी अति आवश्यक है।
एक जागरुक व्यक्ति साइबर अपराध से बचाव करने में पूरी तरह सक्षम होता है क्योंकि उसे सही और गलत की समझ होती है और उसे पता होता है कि साइबर अपराधी किस तरीके से उसके साथ साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं और किस प्रकार वह साइबर अपराध से अपने आप को बचा सकता है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति, संस्था या कंपनी से फोन आए और वह यदि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम, बैंक खाता इत्यादि की जानकारी मांगे तो इसकी जानकारी किसी के साथ साझा ना करें क्योंकि कोई भी बैंक या सरकारी कंपनी बैंक अकाउंट या कोई भी ऐसी जानकारी नहीं मांगती जो आपके बैंक खाते से संबंधित हो।
उन्होंने कहा कि बैंक फोन करके कभी भी अपने ग्राहक से बैंक खाते या एटीएम की जानकारी नहीं मांगता इसलिए साइबर ठगों से सावधान रहें। इसके साथ ही स्कूटी रैली को डीसीपी ट्रैफिक द्वारा हरी झंडी दिखाई गई और रैली सेक्टर 12 से शुरू होकर सेक्टर 8 बाटा चौक, हार्डवेयर चौक, बीके चौक, डीसीपी एनआईटी ऑफिस, महिला थाना बल्लबगढ़ से सेक्टर 21A होते हुए सीपी ऑफिस से बड़खल फ्लाईओवर होते हुए वापिस सेक्टर 12 में समाप्त की गई।