विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यासागर ने वितरित की 7 लाख की स्कॉलरशिप : धर्मपाल यादव
फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद घरौड़ा स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को स्कॉलरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी नर्सरी से लेकर 11 वीं कक्षाओं में वर्ष भर मेें बेहतर प्रदर्शन कराने वाले विद्यार्थियों को सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक भी मौजूद रहें। वहीं विद्यालय में आईआईटी एमबीबीएस,मैनेजमेंट आदि कोर्स की तैयारी कराने वाले नामचीन शिक्षा के इंस्टिट्यट जैसे राजस्थान कोटा का एएलएलईएन व रोबोंटिक लैब के सेमिनार का आयोजन किया गया। इसी के साथ अभिभावकों के लिए युवराज सिहं किक्रेट एकडमी की बारिक जानकारी व सैल्फी इस्टंैड,बेहतर सुविधाएं स्कूल प्रांणय में मौजूद रहीं।
इस क्रम में विद्यालय के चैयरमैन धर्मपाल यादव ने विद्यार्थियों, स्कूल स्टॉफ और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए हमने लगभग सात लाख रूपए की स्कॉलरशिप दी है। क्योंकि हमारे स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान दिया जाता है, चाहे वे खेल में हो या फिर टॉपर हो पढ़ाई में। वहीं श्री यादव ने कहा कि स्कूल के शुभारंभ से लेकर आज तक बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निशुल्क दाखिला रखा हुआ है और यह भी एक आश्र्चय और खुशी देने वाली बात यह है कि इस स्कॉलरशिप में 70 प्रतिशत छात्राओं ने कक्षाओं में अपना वर्चस्व रखा है।
इस क्रम में विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि हमारा स्कूल विद्यार्थियों की प्रतिभा को सबसे अधिक महत्व देता है। जहां बच्चें की रूचिनुसार उसको ढाल कर योज्य और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है। इसके उपरांत बेहतर प्रदर्शन करने पर उनको विद्यालय की तरफ से सुविधाएं देते हुए प्रोत्साहित किया जाता है। इसी क्रम में स्कूल की तरफ से समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों व स्टॉफ को सम्मानित किया जाता रहा है। इसके अलावा खेल व पढ़ाई में बेहतर रहने वाले जरूरतमंद विद्याॢथयों की मदद करते है। इतना ही नहीं विभिन्न कक्षाओं में पढऩे वाले बच्चों के जन्मदिवस पर हवन-यज्ञ कर प्रसाद वितरण करके मनाने का चलन है।
दीपक यादव ने बताया कि इस क्रम में नर्सरी से प्रथम स्थान कविश एलकेजी प्रथम केतकी, यूकेजी से प्रथम दिशा, कक्षा फस्र्ट में प्रथम आरव, सैकेंड क्लास में शानवी यादव, थर्ड में त्रिशा, फोर्थ ए में योगिता, फार्थ-बी में सौर्या, पांचवीं कक्षा ए में सुशांत प्रथम रहे तो पांचवीं-बी धैर्यवी, वहीं कक्षा-6 ए में शिवांक, तो इसी के सैक्शन बी में आर्शिया प्रथम रहीं। इसी प्रकार कक्षा 7 वीं-ए में रूद्धांश जबकि इसीके के बी सैक्शन में अक्षित गुप्ता को प्रथम स्थान मिला। इसी क्रम में कक्षा 8 ए मेें परी अग्रवाल, वहीं बी में हर्षिता,कक्षा 8 सी में लक्की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी तरफ कक्षा 9 वीं-ए मेंं गौरी, 9 वीं के सैक्शन बी में जिया प्रथम रही इसी तरह सीनियर कक्षा 11 वीं ए रूचिता,11वीं में नेहा नागर,तो इसी कक्षा के सी सैक्शन में पायन को प्रथम स्थान पर रहीं। जिसको विद्यालय की तरफ से स्कॉलशिप दी गई हैं।
इस कार्यक्रम में छात्रा गरीमा द्वारा ‘बहको मतना बेटियों कुल को समझो खास 35 टूकड़ों में बटा श्रद्धा का विश्वास,’ लेकर सुनाई कविता ने स्कूल प्रांणय में पहुंची माता की आंखों को पानी से भर गया। कुछ समय के लिए तो मानों ऐसा लगा जैसे समय ठहर गया हो। बाद में पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।इस क्रम में योगेश चौहान वाइस प्रिंसिपल ने वार्षिक रिर्पोट पढ़ी, जिसमें विशेष तौर पर स्कूल के निदेशक शम्मी यादव को हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए दिया गया सम्मान और अन्तरराष्ट्रीय सूरजकुंड में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार की सभी अभिभावकों ने सराहना की।