मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से एनआईटी में युद्धस्तर पर चल रहे विकास कार्य : नगेंद्र भड़ाना

FARIDABAD : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में पर्वतीया कालोनी वार्ड नंबर-5 के लोगों ने निगमायुक्त की अनुपस्थिति में नगर निगम के एसई ओमबीर से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने एसई ओमबीर को बताया कि गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है, जिसके चलते क्षेत्र में पानी की खपत भी बढ़ गई है, क्षेत्र में आपूर्ति की सुनिश्चित करने के साथ-साथ जो-जो ट्यूबवैल खराब पड़े है, उन्हें ठीक करवाया जाए वहीं जिनके मीटर खराब है, वहां के मीटर ठीक करवाए जाए तथा जो ट्यूबवैल डैमेज हो चुके है, उनका एस्टीमेट तैयार करके दिया जाए ताकि नए ट्यूबवैल लगाए जा सके, ताकि लोगों को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। वहीं पूर्व विधायक श्री भड़ाना ने कहा कि बरसाती सीजन शुरू होने वाला है, इससे पूर्व ही क्षेत्र के नाले-नालियों की भी सफाई युद्धस्तर पर करवाई जानी चाहिए, जिससे कि लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से एनआईटी क्षेत्र में युद्धस्तर पर विकास कार्य चल रहे है।

 

उन्होंने कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए सरकार युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है और अधिकारियों का भी दायित्व बनता है कि वह सरकार की योजनाओं को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाए ताकि उसका लाभ जनता को मिल सके। पूर्व विधायक व लोगों की बातें सुनने के बाद निगम के एसई ओमबीर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किए जाएंगे और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस बारे में दिशा निर्देश भी जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि शहर के हर नागरिक को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध हो सके और इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है। इस मौके पर देवेंद्र कुमार, सुषमा, सुधा देवी, लालसा, लीला, कमलेश, रानी देवी, सरेाज, रीता देवी, राजेश, कविता देवी, संतोष देवी, चंचल, उमेश गुलाटी, गुड्डी देवी, सीमा देवी, अनीता गुलाटी, रेखा, शर्मिला, सुमित्रा देवी, बबीता, ललित राम, ज्योति, धर्मवती, दिव्या सहित अनेकों महिला-पुरुष मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button