सरकार ने इन जिम्मेदारियों के साथ किया Re-Designate, हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी बने रहेंगे Sanjeev Kaushal
हरियाणा कैडर 1986 बैच के आईएएस ऑफिसर संजीव कौशल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी यानि मुख्य सचिव बने रहेंगे। सरकार ने संजीव कौशल को री-डेजिग्नेट किया है और इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
बताया जा रहा है कि इसी अधिसूचना के साथ ही सचिवालय में उन चर्चाओं पर विराम भी लगता नजर आ रहा है जिनके अंदर संजीव कौशल के केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने की अटकलें चल रही थी।
NEWS SOURCE : punjabkesari