वंदे मातरम पे झूमे युवा,बहु काले की पे नाचने आयी महिलाएं
रविवार की शाम गजेंद्र फौगाट के नाम रही ।फौगाट ने सूरजकुंड मेले में आयोजित कार्यक्रम में देशप्रेम से ओत-प्रोत अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में फौगाट ने युवाओं को नशे से दूर रहने और अपनी जवानी को देश के नाम करने का संदेश मंच से दिया। कार्यक्रम का आयोजन कला और सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के माध्यम से करवाया गया। उन्होंने अपने कार्यक्रम में दर्शकों को इतना मंत्रमुद्घ कर लिया की पूरे मेले की भीड़ स्टेज के आसपास एकत्रित हो गई। उन्होंने वन्दे मातरम से जहां देशभक्ति का संदेश दिया वहीं बहू काले को गीत से सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में महिलाएं और युवतियां सब थिरकने लगी और माहौल को हरियाणा की संस्कृति के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम में एक वृद्ध महिला भी मंच पर थिरकने लगी।उनके गीत पाकिस्तान मैं एक बै म्हारा तिरंगा लहरा दयो पर जमकर तालियां बजीं। उन्होंने मेरा दामण सीमा दे हो, लटके की बीन, सुसरा जी मनै ल्या दे ऊंटनी जैसे लोक गीतों के माध्यम से संस्कृति का संदेश भी दियाइस अवसर पर रंजीता मेहता बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष, कला और सांस्कृतिक विभाग से रेनू हुड्डा, दीपिका,सुमन डांगी आदि मौजूद रहे।