पलवल जिले के गांव घोड़ी में महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद: पलवल जिले के गांव घोड़ी में महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश और दूसरे राज्यों की आठ महिला कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया। इस मुख्य मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कांग्रेस नेता मनधीर सिंह मान ने कहा कि कोई भी खेल हो, उसे खेल की भावना से खेलना चाहिए।

प्रतियोगिताओं में हार जीत लगी रहती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों में नंबर वन पर है। यहां से हर क्षेत्र में खिलाड़ी निकलते हैं। महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर भी स्वस्थ रहता है। महिला कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान पहले नंबर पर जींद की टीम रही जबकि दूसरे पर गांव घोड़ी और तीसरे नंबर पर फरीदाबाद के गांव खेड़ी की टीम रही। इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button