येदियुरप्पा भी रहेंगे मौजूद, जेपी नड्डा आज जारी करेंगे भाजपा का ‘संकल्प पत्र’…बोम्मई: कर्नाटक चुनाव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे। घोषणा पत्र को भाजपा ने संकल्प पत्र भी नाम दिया है। इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पार्टी के दिग्गज बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी का घोषणापत्र युवाओं के लिए कल्याणकारी उपायों, बुनियादी ढांचे के विकास और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित हो सकता है। इसके अलावा, पहली बार के मतदाताओं को साथ लेने के लिए, 12वीं पास करने वाले युवाओं और छात्राओं के लिए एक विशेष घोषणा की जा सकती है। बता दें कि 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने समाज के हर वर्ग को छुआ था। पार्टी ने अपने घोषणापत्र में गौ रक्षा उपायों को भी शामिल किया था।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button