योग प्राणायाम एक्यूप्रेशर द्वारा साधकों का किया मार्गदर्शन
FARIDABAD ; गांव अटाली के शहीद संदीप सिंह खेल परिसर में सप्त दिवसीय योग शिविर में पतंजलि के पदाधिकारी हरि दर्शन जी ने चतुर्थ दिवस पर योग प्राणायाम एक्यूप्रेशर द्वारा साधकों का किया मार्गदर्शन। उन्होंने कहा कि योग हमारे प्राचीन धरोहर है, हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए, योग करने से असाध्य बीमारियों को दूर किया जा सकता है
उन्होंने कहा कि करो योग ,रहो निरोग , हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव करना चाहिए l उन्होंने ग्रामीणों को योग के महत्व के बारे में बताते हुए कहा योग से हमारे जीवन में बदलाव आता है योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का वास होता है, l सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने योग का लाभ उठाया,l