अंबाला में योगा टीचर की हत्या, हमलावरों ने झगड़े की रंजिश रखते हुए दिया वारदात को अंजाम
हरियाणा के अंबाला कैंट में 35 वर्षीय योगा टीचर की हत्या करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने रविवार शाम को हुए झगड़े की रंजिश रखते हुए देर रात वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक मनोराम अंबाला कैंट के सुंदर नगर का रहने वाला था। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों द्वारा मौके पर पकड़े गए तीनों हमलावरों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतक मनोरम की बहन ने बताया कि निखिल धवन, अंशुल और अशोक की मीट की दुकान है। कल रविवार शाम निखिल, अंशुल और अशोक ने उनके साथ झगड़ा किया। मनोराम ने तीनों को समझाया था कि क्यों झगड़ रहे हो। आरोपी निखिल धवन ने अपने हाथ में पकड़ा छुरा पहले उसके भाई की छाती में मारा। उसके बाद अंशुल और अशोक उसके भाई मनोराम को लात मार रहे थे। शोर सुनाई देने पर जब वह मौके पर पहुंची तो निखिल ने फिर उसके भाई के माथे पर छुरा मारा। महिला ने बताया कि वह उसके भाई को हमलावरों की चुगल से निकाल सिविल अस्पताल अंबाला कैंट लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर मौके पर एकत्रित हुई भीड़ ने तीनों हमलावरों को मौके पर ही काबू कर लिया।
NEWS SOURCE : punjabkesari