ठोस-कचरा प्रबंधन पर विशेष रणनीति तैयार करने के निर्देश, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और एनजीओ के सहयोग से निगम नए प्लान के साथ करेगा कार्य

Faridabad : 12 अगस्त। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय,  में एक विशेष रणनीति बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक अधिकारियों और सफाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस बैठक का उद्देश्य शहर में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक प्रतिबंध, और गीला-सूखा कचरे का पृथक्करण जैसी स्वच्छता संबंधी पहलों पर प्रभावी IEC (Information, Education & Communication) रणनीति तैयार करना था।
बैठक में इको सवेरा ,बाल विकास धारा , ग्रीन हैंड, रॉबिन हुड  जैसे स्थानीय एनजीओ के साथ-साथ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सहित स्वयंसेवक और ब्रांड एम्बेसडर की भी सक्रिय भागीदारी रही।
बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने यह निर्देश दिया कि वे हर माह या पंद्रह दिन में ऐसी जगहों पर बैठक करेंगे जहाँ श्रेष्ठ प्रथाएँ (Best Practices) अपनाई जा रही हों, ताकि उन्हें सम्मानित, प्रोत्साहित, सहायता और दूसरे स्थानों में मार्गदर्शक के रूप में आगे बढ़ाया जा सके।
इसके अतिरिक्त बल्क वेस्ट पर फोकस करने के लिए, साप्ताहिक रूप से मंडियों और बाजारों को लक्ष्य बनाया जाएगा—जहां कचरा उत्पादन अधिक होता है और वहां से बेहतर पृथक्करण व प्रबंधन मॉडल अपनाए जा सकते हैं। बैठक में मुख्य रूप से अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉo विजयपाल यादव, सफाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया, आईसीई एक्सपर्ट कल्पना मंडल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button