3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत, करवाचाैथ पर्व पर मंडी के कोटली में दर्दनाक हादसा

करवाचौथ पर्व पर मंडी जिला के कोटली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में 3 महिलाओं सहित एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 7 अन्य घायल हो गए। घायलों में 5 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। यह हादसा बुधवार देर शाम को मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सदर के अंतर्गत कोटली के पास गांव धनियारा में पेश आया। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम के करीब 3.45 बजे गाड़ी (एचपी 02एम-0704) में सवार होकर उक्त लोग लागधार की तरफ जा रहे थे। इस दौरान गांव धनियारा में अचानक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हाे गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हाे गई। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुट गए। स्थानीय प्रशासन की ओर से कोटली के एसडीएम असीम सूद ने फौरी राहत के तौर पर मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की नकद राशि सहयोग के तौर पर प्रदान की है। दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि इस सड़क हादसे में 6 लोग घायल हुए है। जबकि 4 की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

घायलों की सूची
1. चालक रतन गुमरा (50) पुत्र पीरु राम निवासी गांव धवाली बदेहड़ा डाकघर लागधार तहसील कोटली जिला मंडी।
2. रीता देवी (52) पत्नी प्रेम सिंह निवासी गांव धवाली बदेहड़ा डाकघर लागधार तहसील कोटली जिला मंडी।
3. जय सिंह (40) पुत्र सोजू राम निवासी सुकाकून डाकघर सेहली तहसील कोटली जिला मंडी।
4. शीला देवी  (42) पत्नी  कमल किशोर निवासी गांव चलोह डाकघर साईंगलु तहसील कोटली जिला मंडी।
5. कृष्णा देवी (30) पत्नी लाल सिंह निवासी गांव कसाण डाकघर डवाहन तहसील कोटली जिला मंडी।
6. रेणुका (29) पत्नी  ओमप्रकाश निवासी गांव अलग डाकघर कोट तहसील कोटली जिला मंडी।
7. हेमलता (30) पत्नी दलीप सिंह गांव कसाण डाकघर डवाहन तहसील कोटली जिला मंडी।

मृतक की सूची
1 वितंरा देवी (70) पत्नी नागेश्वर सिंह निवासी गांव हारट डाकघर ब तहसील कोटली जिला मंडी।
2.चंद्रा देवी (55) पत्नी मनोहर लाल निवासी गांव कसाण डाकघर डवाहन तहसील कोटली जिला मंडी।
3. रोशनी देवी (54) पत्नी स्वर्गीय बरेस्तु राम गांव हारट डाकघर व तहसील कोटली।
4. मस्त राम (56) पुत्र नेकराम निवासी गांव कसाण डाकघर डवाहन तहसील कोटली जिला मंडी।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Related Articles

Back to top button