सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में मारा छापा , संभल डीएम और एसपी की बड़ी कार्रवाई

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के डीएम और एसपी ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में छापा मारा। डीएम के साथ बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कई जगह बड़े स्तर पर बिजली की चोरी पकड़ी और बुलडोजर कार्रवाई की। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि हम यहां लाउडस्पीकर को लेकर जांच करने आए थे। जांच के दौरान हमने पाया कि यहां बड़ी संख्या में बिजली की चोरी हो रही हैं। एक मस्जिद के पास करीब 59 पंखे, एक फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन और करीब 25 से 30 लाइट पॉइंट थे। एक छत से करीब 150 से 200 घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी।

वहीं एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हम लोग सुबह पांच बजे लाउडस्पीकर को लेकर मस्जिदों और मंदिरों में चेकिंग अभियान चला रहे थे। चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई। यह पूरा अभियान नखासा थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा था। इस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई और अवैध कब्जों को हटाया गया।

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Back to top button