अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने देसी कट्टा व जिंदा रोंद सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Rakesh Kumar : 20 मई,पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 प्रभारी कैलाशचन्द की टीम ने देसी कट्टा व जिंदा रोंद के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गजराज उर्फ जटौली उर्फ लटूरी गांव भंगेरे जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल जीवन नगर गौच्छी मुजेसर का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम के द्वारा अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-22 शामशान घाट रोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के मुकदमें दर्ज है। जिनमें चोरी के मुकदमों में आरोपी जमानत पर चल रहा है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा को मथुरा में किसी व्यक्ति से वारदात के समय लोगों में भय बनाने के लिए 5000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button