नाबालिक को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, थाना खेड़ीपुल की टीम ने की कार्रवाई

Faridabad : फरीदाबाद पुलिस द्वारा महिला अपराधों के संबंध में लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में थाना खेडीपुल की टीम ने शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना खेडीपुल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी छोटी बहन घरों में झाडूपोंछा का काम करती है। 2 अगस्त को उसकी बहन बिना बताए कहीं चली गई है। जिस शिकायत पर थाना खेडीपुल में संबधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस थाना डबुआ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए हरिशचंद्र( 37) वासी सैक्टर 86 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रक ड्राईवर है तथा नाबालिक लडकी के घर के पास में ही घर है। उसने नाबालिक लडकी को शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया व बहला फुसलाकर कर सुरत गुजरात बुला लिया।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।