मंडियों में किसी भी प्रकार की न हो अव्यवस्था : डीसी

फरीदाबाद: उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने आज मंगलवार को लघु सचिवालय में प्रशासनिक, संबंधित विभागीय अधिकारियों, खरीद एजेंसियों और ट्रांसपोर्टरों के अधिकारियों के साथ गेहूं उठान को लेकर समीक्षा बैठक की। डीसी ने खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदे गए अनाज के उठान कार्य की धीमी गति होने पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं उठान के कार्य को समय अनुसार पूरा करें।

डीसी विक्रम सिंह ने एसडीएम बल्लभगढ़ की निगरानी में कमिटी गठित करने के निर्देश दिए जोकि खरीद व उठान से संबंधित कार्यों की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि गेहू खरीद व उठान से संबंधित सभी एजेंसियों मालिकों, अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नियमानुसार फसल की खरीद व उठान समय पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि व्यापारियों व एजेंसियों की तरफ से गेहू खरीद व उठान में किसी प्रकार की देरी न करे। उन्होंने एजेंसी मालिकों व संबंधित अधिकारियो से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा ट्रक व लेबर लगा कर गेहू की उठान में तेजी लाए ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि लेबर व ट्रक से सम्बंधित परेशानी है तो यह जिम्मेदारी सम्बंधित एजेंसियों की बनती है।

उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई फसलों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके। ताकि गाड़ी को गोदामों में तुरंत खाली किया जा सके। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने अनाज को तय मानकों के अनुसार सुखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के खरीदी जा सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं। इस कार्य में कोताही और लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button