सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ED ने दायर किया आरोपपत्र: नेशनल हेराल्ड मामला

नई दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पार्टी की शीर्ष नेता सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र (चार्जशीट) दाखिल कर दिया है। ईडी ने यह कदम कथित मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में उठाया है।
क्या है मामला?
नेशनल हेराल्ड केस एक पुराना और चर्चित मामला है, जिसमें आरोप है कि गांधी परिवार ने एक बंद हो चुके अखबार के जरिए करोड़ों की संपत्ति का गलत तरीके से अधिग्रहण किया। इसमें “यंग इंडियन” नाम की कंपनी के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की संपत्ति का नियंत्रण लेने की बात सामने आई थी।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari