फरीदाबाद पुलिस ने शराब तस्करो पर प्रहार करते हुए 3 आरोपियो को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर 65 बोतल शराब की बरामद

फरीदाबाद: बता दे कि पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, IPS के दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने शराब तस्करों पर प्रहार करते हुए 3 अलग-अलग मामलों में महिला आरोपी सहित 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में अंकित, पंकज औऱ महिला आरोपी उषा उर्फ चम्कनी का नाम शामिल है। अंकित NIT का, पंकज गाव बडोली फरीदाबाद तथा महिला उषा उर्फ चम्कनी दयालनगर की रहने वाली है।

पुलिस टीम ने आरोपी अंकित को अजरोंदा चौक NIT एरिया से 192 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ, पंकज को गांव बडोली के एरिया से 11 पव्वे शराब देसी के साथ तथा महिला उषा उर्फ चम्कनी को दयाल नगर एरिया से 54 पव्वा शराब देसी के साथ काबू किया है। सभी आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानो में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button