मतदान करेगी पृथला की जनता ईमानदारी-शराफत की छवि और भ्रष्टाचार को तराजू में तोलकर : रघुवीर तेवतिया
पृथला, 13 सितंबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांगेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह तेवतिया के चुनावी अभियान को आज उस समय बडी सफलता मिली जब उनके पैतृक गांव जनौली में लोगों ने खुले समर्थन का ऐलान कर दिया। इस मौके पर आयोजित सभा में मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ने एकमत होकर फैंसला किया कि वह गांव-गांव जाकर स्वयं रघुबीर तेवतिया बनकर झोली फैलाकर लोगों से वोटों की अपील करेंगे क्योंकि यह चुनाव अब उनके गांव के प्रत्येक बच्चे-बच्चे का स्वयं का भी चुनाव बन गया है, और कांग्रेस पार्टी ने उनके गांव के रघुवीरा को टिकट देकर समस्त जनौली गांव ही नहीं बल्कि तेवतिया पाल और समूचे क्षेत्र की 36 बिरादरी को मान दिया है।
गांव में मिले अपार समर्थन से भावविभोर कांग्रेस पत्याशी रघुबीर तेवतिया ने कहा कि आज जिसप्रकार से लोगों ने उनके प्रति प्यार व सम्मान दिखाया है वह उसे जीवनभर भुला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि यह चुनाव पृथला क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने का चुनाव है क्योंकि पिछले 10 सालों में हमारे क्षेत्र की जो दुर्गति हुई है, वह आप सबसे छिपी नहीं है। भाजपा के राज में दोनों जिस कदर भ्रष्टाचार और लूट मची है, वहीं जाति-धर्म वर्ग विशेष की बात कर जुम्लेबाजी में लोगों की भावनाओं से खेल आपसी भाईचारे को बिगाडा गया है। इसलिए अब समय आ गया है, ईमानदारी-शराफत व बेदाग छवि और बेईमानी को तराजू में तोलकर एक ईमानदार व्यक्ति को चुनकर विधानसभा में भेजें ताकि पृथला क्षेत्र के नागरिकों के विकास के सपनों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में मैने विधायक रहते हुए ईमानदारी से सेवा कर पृथला क्षेत्र को रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, औद्योगिक व सडक मार्ग आदि विकास के मामले की बुलंदियों पर पहुंचाया था, इसलिए मैं आपसे वादा करता हूँ कि मुझे दिया गया एक एक वोट आपके क्षेत्र की ख़ुशहाली व 36 बिरादरी व हर वर्ग के भाईचारे में सहायक होगा। इसके उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी ने मांदकौल गांव का दौरा कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर उन्हें जगह-जगह फूलमाओं से व पगडी पहनाकर जोरदार कर स्वागत व सम्मान किया गया।