IPS के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च , आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल
फरीदाबाद : बता दे की 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने निश्चित है, जिस संबंध में आज पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, IPS के नेतृत्व में फरीदाबाद शहर में भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम सिंह, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह, पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ अनिल कुमार व पुलिस उपायुक्त यातायात उषा के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल व अर्धसैनिक बल ने फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन द्वारा अपने मताधिकार का स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण तरीके से प्रयोग करने के लिए आस्वस्त करना और वहीं अपराधियों मे भय पैदा करना है ताकि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और आमजन निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
फ्लैग मार्च मार्ग : – फ्लैग मार्च का काफिला पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-21 सी से चलकर सेक्टर-21 डी → भगतसिंह चौक→ नीलम चौक→ बाटा पुल →हाडवेयर चौक →सोहना T-पॉईंट → बल्लबगढ़ पुल → अम्बेडकर चौक → उंचा गांव चुंगी → चंदावली पुल बाईपास रोड → सेक्टर-3 बाईपास रोड → सेक्टर-8 बाईपास रोड → सेक्टर-12 पर समापन हुआ।
फ्लैग मार्च के दौरान मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही Static Surveillance Team (SST) और Flying Squad Team (FST) को भी चेक किया गया व स्टाफ को शराब तस्करी, अवैध नगदी के आवागमन व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं/पदार्थों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। चुनाव के दौरान शराब/नशा तस्करों व अन्य सामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की अपराधिक जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत डायल 112 या संबंधित पुलिस थाना प्रभारी को देकर पुलिस प्रशासन के कार्यों में मदद करें। आमजन ही पुलिस के आंख और कान है, फरीदाबाद पुलिस सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।