फोटो वायरल होने के बाद नप गए चौकी इंचार्ज, थानेदार की कुर्सी पर बैठकर युवक पी रहा था शराब

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थानेदार की कुर्सी पर बैठकर दारू पीने का मामला सामने आया है। इस मामले के तहत चोकी इंचार्ज को तत्काल रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी। जिसमें एक शख्स थानेदार की कुर्सी पर बैठकर शराब का पैक बना रहा था। बताया जा रहा है कि ये तस्वीर होली के समय की है जो अब वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के खाताखेड़ी पुलिस चौकी का है।

चौकी इंचार्ज सस्पेंड, आरोपी गिरफ्तार

फोटो के वायरल होते ही पुलिस विभाग ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की और पता चला कि युवक का नाम इमरान है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। युवक खाताखेड़ी का ही रहने वाला बताया जा रहा है। जो चौकी इंचार्ज के ऑफिस में बैठकर शराब पी रहा था। फोटो में साफ तौर पर दिख रहा है कि प्रभारी के टेबल पर नमकीन के पैकेट और पानी की बोतल भी है। उधर, आला अधिकारियों के संज्ञान में आए इस मामले के बाद SSP डॉ. विपिन ताडा ने खाताखेड़ी चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी को तुरंत सस्पेंड कर दिया।

 

NEWS SOURCE : indiatv

Related Articles

Back to top button