Video देख इमोशनल हुई पब्लिक, पापा की जीत पर रोने लगी उनकी लाडली

बेटियां घर की रौनक होती हैं। एक माता-पिता हमेशा वे एक राजकुमारी की तरह होती है। वहीं, बेटियों के लिए भी उनके माता-पिता बहुत मायने रखती हैं। खासतौर पर बेटियां अपने पापा को किसी राजा की तरह ही मानती हैं। भले ही पिता गरीब हो लेकिन एक बेटी की नजरों में उसका पिता ही उसके लिए सब कुछ हैं, एक राजा, एक विजेता और एक योद्धा। पिता उन्हें जो कुछ भी देता है, उसे वे खुशी-खुशी स्वीकार कर लेती हैं। पिता और बेटी का रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है। ऐसे ही एक अनमोल रिश्ते को भाव को वायरल हो रहा ये वीडियो दिखा रहा है। जहां एक बेटी अपनी पिता की जीत पर इमोशनल हो गई। खुशी के मारे उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

वीडियो देख इमोशनल हो गई पब्लिक

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता ने जब बॉडी-बिल्डिंग चैंपियनशिप जीता तो इनाम लेते वक्त उसकी दोनों बेटियां स्टेज पर आईं। पिता अपने हाथों में ट्रॉफी और सर्टिफिकेट लिए खड़ा है। उसकी दोनों बेटियां भी उसके बगल में खड़ी हैं। पिता की जीत पर दोनों की आंखों में आंसू साफतौर पर देखा जा सकता है। पिता को इस मुकाम पर पहुंचने के बाद उन्हें देख दोनों बेटियां इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे।

लोगों ने लड़कियों को दिया आशीर्वाद

वीडियो को देखने के बाद लोगों के भी आखों में आंसू आ गए और वे वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा – भगवान दोनों बच्चियों को संसार के सभी सुख दें, उन्हें वह सारी खुशियां मिले, जिनकी वे हकदार हैं। बहुत मासूम है दोनों बच्चियां। दूसरे ने लिखा – बेटियां ऐसी ही होती हैं। तीसरे ने लिखा – ऐसे ही पाप की लाडली नहीं होती हैं बेटियां। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Gulzar_sahab नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 80 हजार लोगों ने देखा और ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button