आशीष कुमार जी की ‘प्रयत्न ‘ का किया विमोचन

A2z न्यूज़ update : आप की आवाज़ भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के पलवल जिला कार्यालय में राष्ट्रीय संरक्षक एवं मुख्य संस्थापक श्री सत्यनारायण जी ( सेलम- तमिलनाडु ) और उनके साथ सह-संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्री रमेश टाॅक जी ( भिवानी ) का भव्य स्वागत किया गया। जिला कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से कुछ पूछा भी जैसे समाज को कैसे जोड़ते हो , क्या क्या करते हो, कहां तक जोड़ना है और साथ में ये भी बताया कि किस तरीके से मिल कर चला जाएगा, हमारे संघटन की सदस्यता को कैसे बढ़ाया जा सकता है, हम क्या क्या काम कर सकते है, हम कैसे काम कर सकते है। और यहीं दूसरी कड़ी में प्रजापति आशीष कुमार जी ने समाज को अपने प्रयासों से अपने समाज के महापुरुषों के बारे में जागरूक करने का प्रयत्न करते हुए एक किताब ‘ प्रयत्न ‘ लिखी है l

 

जिसका विमोचन समाज के इस प्रतिनिधिमंडल द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित श्री सत्य नारायण जी, श्री रमेश टाॅक जी , श्री होशियार सिंह जी सह-संस्थापक, श्री संजय धनगईंया जी प्रदेश उपाध्यक्ष, रिटायर्ड एसडीओ श्री पूरन लाल जी, रिटायर्ड जे.ई. श्री धर्मवीर जी, श्री राजिंदर गोला जी, श्री होराम जी पूर्व जिला अध्यक्ष, श्री राकेश जी, श्री सोनू कुमार जी, श्री प्रताप सिंह जी ,श्री जगत सिंह जी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री चेतराम जी जिला उपाध्यक्ष, श्री राजेन्द्र कुमार मास्टर् जी, श्री संजय कुमार जी, श्री माम चंद जी जिला अध्यक्ष एवं समाज के महान पुरुषों पर प्रकाश डालने वाले, युवाओं को इनके प्रति जागरूक करने वाले श्री आशीष कुमार प्रजापति जी, जो कि ‘प्रयत्न’ नामक पुस्तक के लेखक हैं। सभी साथियों ने समाज से अनुरोध किया है कि इस पुस्तक को खरीद कर खुद भी पढ़े और अपने बच्चों को भी पढ़ाए ।

Related Articles

Back to top button