जानिए गेम जीतने की Strategy, Dream11 ने किसान के बेटे की रातों-रात बदली किस्मत, 500 में जीते 1 करोड़, सच हो गई मजाक में की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां के एक किसान परिवार के बेटे ने ड्रीम11 गेम (Dream11 game) में 1 करोड़ रुपये जीते हैं। जिसने सभी को चौंका दिया है। छह महीने से क्रिकेट की ऑनलाइन फैंटेसी लीग में टीम बनाकर यह युवक अपनी किस्मत आजमा रहा था। युवक को यह जीत एक सपने जैसी लग रही है।

मजाक-मजाक में की थी गेम की शुरुआत 
मिली जानकारी के मुताबिक, मीरगंज गांव निवासी शहजाद उम्र 30 साल ने ड्रीम11 फैंटेसी लीग में अपनी टीम बनाकर हिस्सा लिया था। शहजाद पिछले 6 महीनों से 500 रुपये में अलग-अलग मैचों के लिए टीमें बनाकर गेम खेल रहा था। इसकी शुरुआत तो मजाक-मजाक में की गई थी, लेकिन अब मजाक सच हो गया है। बीती रात जैसे ही शहजाद को ड्रीम 11 की तरफ से एक करोड़ रुपये जीतने का मैसेज मोबाइल पर मिला, घर में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरा परिवार खुशियां मनाने लगा। शहजाद का पूरा परिवार पेशे से किसान और दिहाड़ी मजदूर है। उसके परिवार में मां, पत्नी, बच्चे और भाई है। ऐसे में यह इनाम उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।

घर पर बधाई देने पहुंच रहे लोग 
गेम में एक करोड़ जीतने के बाद शहजाद ने कहा कि वह इस रकम से अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करेंगे। साथ ही खेती के लिए नए साधनों की व्यवस्था करेंगे, जोकि उनकी प्राथमिकता होगी। गांव के लोग और शहजाद के तमाम मित्र उसके घर बधाई देने पहुंच रहे हैं।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

Related Articles

Back to top button