झुगी झोपडी में रहने वाले बच्चों के साथ महावीर यादव ने किया हवन-यज्ञ
गुरुग्राम के वार्ड-11 से पार्षद उम्मीदवार महावीर सिंह यादव ने झुगी झोपडी में रहने वाले बच्चों के साथ सेक्टर 10 व 10ए के आर्य समाज मंदिर में हवन व पूजन किया। इस संदर्भ में महावीर यादव ने बताया कि झुगी झोपडी में रहने वाले बच्चों को हवन के बारे में जानकारी नहीं थी, इसलिए इनके साथ हमारी संस्कृति की जानकारी हो इस लिए यह आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में आर्य समाज के प्रधान ओमप्रकाश आर्य, मंत्री बीबी सिंह, आरएसएस से संजीव, महानगर कार्यवाहक जगदीश ग्रोवर, संघसंचालक गुरुग्राम महानगर रामप्रकाश, रामेश्वर गुरुजी, सतपाल, अनिल यादव, रामरतन व आर्य समाज से 10 व 10ए के प्रतिष्ठा लोग इस हवन में शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को जलपान व भेज कराया गया।इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि महावीर यादव एक ऐसे समाजसेवी हैं जिनकी नजर गरीब तबके के लाेगों पर जरुर रहती है। आज जो कार्य उन्होने किया शायद ही ऐसे कार्य क्षेत्र में और काेई कर रहा होगा। महावीर यादव के इन कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है। महावीर यादव ने कहा कि उनका एक ही उदेश्य है उनकेे वार्ड का उनके क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हो क्षेत्र के सभी लोगों का सामान्य विकास हो यही उनका प्रयास है और आगे भी इसी तरह का प्रयास रहेगा।
NEWS SOURCE : punjabkesari