न्याय के देवता शनि – पं सुरेन्द्र शर्मा बबली

फरीदाबाद ।  सूरजपुर ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश मे शनिदेव मन्दिर मे स्थापित की गई भगवान शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथी पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने विधिवत पूजन अर्चन कर स्थापित किया और कहा भगवान शनिदेव बहुत दयालु है सहज ही प्रसन्न हो जाते व न्याय के देवता है कार्यक्रम के आयोजक कर्नल गिरीश चन्द्र मिश्रा ने पं सुरेन्द्र शर्मा बबली का फूल गुलदस्ता देकर सम्मान किया सुन्दर कार्यक्रम के पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कर्नल मिश्रा को पटका व भगवान परशुराम जी चालीसा भेंट की इस अवसर पर पं वैभव शर्मा पं करण पाराशर इंजीनियर पं राज मिश्रा ब्युटी मिश्रा गौरी मिश्रा पलक मिश्रा रामजीलाल सहित भक्तजन उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button