आत्मज्ञान कराती है श्रीमद्भागवत : प. सुरेन्द्र शर्मा बबली

Faridabad : सराय ख्वाजा फरीदाबाद मे आयोजित श्रीमद्भागवत कथा मे बतौर मुख्य अतिथि पंहुचकर व्यास श्रद्धेय बालयोगी राघव महाराज महन्त ईश्वरदास महाराज व भागवत पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा श्रीमद्भागवत जीवन को सुखमय व जीव को आत्मज्ञान कराती है। उन्होने कथा के आयोजक पं हुक्मचंद शर्मा को बधाई दी। इस अवसर पर पं तेजपाल शर्मा, पं उमाशंकर शर्मा, पं हर्ष कौशिक, राजेश, राजकुमार, टीनकू, बिजेंद्र, कन्हैया, दीपक, ब्रजमोहन सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button