दुर्गा माता मंदिर एयर फोर्स से नगला चौक के व्यापार मंडल का निर्विरोध प्रधान सुरेंद्र रावत को बनाया गया

फरीदाबाद : आज मंगलवार को 60 फीट रोड स्थित उत्सव बैंकट हॉल में दुकानदारों की एक सभा आयोजित की गई जिसमें सुरेंद्र रावत को दुर्गा मंदिर एयरफोर्स से नगला चौक व्यापार मंडल का सर्वसम्मति से प्रधान नियुक्त किया गया वहीं वरिष्ठ उप प्रधान विजय बंसल को बनाया गया, जनरल सेक्रेटरी राकेश मित्तल, को बनाया गया एयर फोर्स व्यापार मंडल के नव नियुक्ति प्रदान सुरेंद्र रावत ने बताया कि टीम की अन्य जिम्मेदारी का गठन 1 जून को सभी की उपस्थिति में किया जाएगा
इस मौके पर विजय बंसल ,सुनील बंसल, संत कुमार सोनू मंगला सोनू गोयल विनय सुरेंद्र सोनी हरिओम गर्ग सुदेश राणा लखन मंगला विनय गुप्ता रामचंद्र जी सुरेंद्र सोनी गोपाल होटल शिव जूस कॉर्नर डॉ हिमांशु महावीर मित्तल मोनू अग्रवाल डॉ हिमांशु शिवानी साड़ी सेंटर सुरेंद्र गोयल जी राजेश टीवी वाले दर्शन गोयल शशी सिंगला अरिहंत फॉर्म हाउस राजेश गर्ग श्याम फर्नीचर बंटी भाई संदीप सोनी हिमांशु सिंगला जगमोहन जॉनी कुलदीप ऑटो सेंटर मनीष बूट हाउस राकेश गुप्ता राय मेडिकल स्टोर सचिन ट्रेडर्स एवं इस मौके पर 60 फुट लास्ट के प्रधान दिलीप ठाकुर और बबलू हर्ष कालरा रमन कुमार ने भी सुरेंद्र रावत को प्रधान एवं समस्त कार्यकारिणी के सभी दुकानदार भाइयों ने नव नियुक्ति प्रधान सुरेंद्र रावत एवं सभी पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी l

Related Articles

Back to top button