Video: नाले में डुबोया ग्लास फिर गंदे पानी में निंबू निचोड़कर गटागट पी गया, पागल हो चुका है पुनीत सुपरस्टार?

सोशल मीडिया पर वायरल होने का खुमार लोगों को ऐसे चढ़ा है कि लोग सही-गलत का फर्क भी भूल गए हैं। आज कल तो वायरल होने के लिए गोबर और गौ मूत्र पीने का भी ट्रेंड चल गया है। वायरल होने के लिए लोग सचमुच रोटी पर गोबर लगाकर खा रहे हैं। गौमूत्र पी रहे हैं। मतलब पागलपन की सारी हदों को पार कर दे रहे हैं। हाल में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिले जहां लोग ऐसी नीच और गंदी हरकतें कर रहे हैं। इतना भी काफी नहीं था तो एक महाशय ने सबको मात देने के लिए वीडियो बनाते हुए नाले का पानी ही पी गए।

पुनीत सुपरस्टार ने ये क्या किया

ये महाशय कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होने वाले पुनीत सुपरस्टार ही हैं। पुनीत अपनी ऐसी गिरी हरकतों की वजह से ही सोशल मीडिया पर फेमस हैं। कभी इनके नाले में लोटने के वीडियो वायरल होते हैं तो कभी रोटी के साथ गोबर खाने और गौमूत्र पीने के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल में तो पुनीत ने सारी हदों को पार करते हुए नाले का पानी भी पी गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।

ग्लास में भरा नाले का पानी और पी गया

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुनीत सुपरस्टार एक गंदे नाले के किनारे एक प्लेट में कुछ नींबू और ग्लास लेकर बैठा हुआ है। आगे वह प्लेट से एक नींबू को उठाता है और उसे काटकर उसका रस ग्लास में निचोड़ लेता है। इसके बाद पुनीत उस ग्लास को नाले में डुबोता है और फिर नाले से गंदा पानी निकालकर गटागट पीने लगता है। थोड़ी देर उस गंदे पानी को पीने के बाद वह फिर से एक नींबू उठाता है और ग्लास में डाल देता है इसके बाद उस नाले के पानी को पी लेता है। पीने के बाद वह वहां से उठकर चला जाता है।

वीडियो पर लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @room_pe_chle नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 5 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – पी वो रहा है और घिन्न मुझे आ रही है। दूसरे ने लिखा – कंटेंट ऐसा बनाओ कि कोई कॉपी ही ना कर सके। तीसरे ने लिखा – फॉलोअर्स के चक्कर में ये लोग और कितना गिरेंगे। चौथे ने लिखा – ये आदमी पूरी तरह पागल हो चुका है।

 

NEWS SOURCE Credit : indiatv

 

 

Related Articles

Back to top button